Saturday 20 August 2016

कर व्यवस्था

कर व्यवस्था 

हमारे 99% सरकारी नेताओ 90 % शक्ति और समय कुर्सी बचाने और माल कहा से और केसे बनाया जाये में खर्च हो जाती है और बची10%में से आधा% घर वाली / वालो में देश और समाज के लिए क्या अच्छा हो सकता है ,आसान हो सकता है ,किया जा सकता है के लिए समय और शक्ति ही नहीं बचती है
------सरकार को इनकम टैक्स ,आयात कर, निर्यात कर के अलावा सारे कर समाप्त करके केवल अन्य सभी टैक्स के बदले सब मिलाकर एक टैक्स लगा देना चाहिए ,केसे और क्या इसकी पूरी रूप रेखा और फायदे यह है

जब भी देश में कोई भी सरकार जब भी कोई टैक्स लगाती बोझ आख़िरकार जनता ही उठाती है . और जब जनता ने देना है तो सीधे जनता से ही ले लो ना दुनिया भर का बवाल क्यों आइये देखते है केसे ?-------------------------

देखिये की देश में सभी(केंद्र -राज्य ) के द्वारा कुल मिलाकर कितना टैक्स वसूला जाता है या कुल कितनी जरुरत है ? उस राशि को भारत में की जा रही कुल मोबाइल, लैंड लाइन एवं अन्य संचार माध्यम(इन्टरनेट , मेसेज आदि ) कॉल समय में बाँट दीजिये , और सारे अन्य टैक्स बंद कर दीजिये ,आयात - निर्यात और आय कर को छोड़कर यह विभिन्न कारणों से जरुरी है , प्राप्त राशी के बड़े भाग को आबादी और क्षेत्रफल के आधार पर राज्यों को दे दीजिये
फायदे ------- 1. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा . 2 कर वसूली में आसानी होगी (सीधे खाते में आ जायेगी रिचार्ज या बिल के साथ ही )
3.एक बिंदु हो जाने की वजह से बचे हुवे कर्मचारियो को आंतरिक सुरक्षा में लगाया जा सकेगा जिसकी हालत वर्तमान में बहुत ख़राब है . 4. सरकार का खर्च कम होगा 5. देश में टैक्स कम होने से विदेशी निवेश बढेगा .
6. स्वाभाविक रूप से रोजगार भी बढेगा और निर्यात भी क्योकि लागत कम हो जाएगी , 7. देश की प्रतिष्टा और आत्म विश्वास भी बढेगा |
हानि ------------ मुझे तो कुछ दिखाई नहीं देती आप कमेंट करेंगे तो मंथन कर जवाब दूंगा |
दिक्कते ----------- जनता को शुरू में समझाना मुश्किल होगा किन्तु जब दुसरे टैक्स हटकर सामान सस्ता होगा तो स्वत:खुश हो
जायेंगी , किसी भी अन्य दिक्कत को नियत सही होने पर हल किया जा सकता है ।राष्ट्र निर्माण और रक्षा के और अधिक विचारो को जानने के लिए जन गन मन पेज पर क्लिक करे ,जुड़े

No comments:

Post a Comment