Saturday 20 August 2016

भ्रष्टाचार एक विकराल समस्या ----- सरल न्यायोचित समाधान


भ्रष्टाचार समाप्त करने के आसान उपाय --मैंने अपने ये सुझाव कुछ सयाने लोगो के साथ बातचीत में रखे और उन्होंने भी कहा की हाँ यह सही तरीका हो सकता है मगर जिन्हे यह लागु करना है वो अपने पैर पर कुल्हाड़ी क्यों मारेंगे क्योकि अधिसंख्य नेता राजनीती में पैसा कमाने ही आते है आदरणीय मोदी जी की इस बात से मै सहमत हूँ की कानून का भय होना चाहिए तो ही लोग सम्मान करेंगे। ............................
1 अभी भ्रष्टाचार के केस में रंगे हाथ पकडे गए जनसेवक को 3 घंटे में जमानत दे दी जाती है, 3 महीनो तक जमानत नहीं दी जाना चाहिए और जो भी अघोषित सम्पति पाई जाये वह तत्काल प्रभाव से बिना किसी तर्क के राजसात हो जाये प्रकरण दिनांक तक की वैधानिक प्राप्तियां को अधिकतम 70 % से अधिक बचत को मान्य नहीं किया जावे। रंगे हाथो पकड़े गए जन सेवक के पास अगर अवैध सम्पति भी पाई जाये तो सीधे बर्खास्त किया जावे और प्रकरण बनने के तत्काल बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयां करवाये जावे ताकि वो बाद में कोई कहानी न बना पाये।
2. जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार करता हैया अवैध सम्पति संग्रह करता है वो अनेक लोगो की निगाह में रहता है एवँ उसे सदैव किसी न किसी का सहयोग लेना पड़ता है चाहे वो नेता , व्यापारी या अधिकारी हो ,और आम तोर पर ऐसे लोगो को कोई विशेष लाभ नहीं दिया जाता है , जैसे CA , बैंकर्स मुनीम ऑफिस के बाबू आदि ----- अगर हम अवैध सम्पति की जानकारी सरका को देने वाले लोगो को जब्त अवैध सम्पति के बाजार मूल्य का 15-25% इनाम देने लग जाये तो सरकार और ऐसे जासूसों को आनंद आ जायेगा , और भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी।
3 सर्वाधिक भ्रष्टाचार सरकारी खरीद , निर्माण कार्यो शासकीय अलॉटमेंट और पोलिस में होता है एक उच्च स्तरीय संगठन बनाया जाना चाहिए जो संभाग स्तर पर हो और हर जिले में आवश्य रूप से प्रतिमाह 5 छापामार कार्यवाही मलाईदार पदो के अधिकारियो और कर्मचारियों के विरुद्ध या जिनके खिलाफ शिकायत प्राप्त हो करे।
4 . निर्माण कार्यो में काफी भ्रष्टाचार है अनेक बड़े, गुंडे ठेकेदारी में है जो किसी की सुनते नहीं है किसी में सहस नहीं होता है की उनकी शिकायत करे ऐसे में हर जिले के लिए एक मोबाइल टीम लेबोरेटरी सहित बनाई जावे जिसका नियंत्रण प्रदेश मुख्यालय पर हो आकस्मिक निरिक्षण एवं जाँच करे वीडियो बनावे उस टीम को लास्ट मूवमेंट में पता लगे की उसे कहा जाना है ठेकेदार अपने थोड़े अधिक लाभ के लिए देश का जनता का पैसा मिटटी कर देते है।
5 . न्यायिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार समाप्ति के लिए भी ऐसे ही कई कदम उठाये जा सकते है जिन को यथासमय में प्रस्तुत कर दुगा।

No comments:

Post a Comment