Saturday 20 August 2016

क्या होगा गैर मुस्लिमो का भारत में

 

क्या होगा गैर मुस्लिमो का भारत में  


आज में जो बात कर रहा हूँ उस पर सभी मित्र राजनीती या राजनितिक दल से ऊपर उठकर विचार करे
भारत में वोटो की राजनीती की कोई हद नहीं है राजनेतिक दल सत्ता पाने या सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद जा सकते है इसका सबसे बड़ा कारण है नेता ,, इसमें कार्यकर्ताओ का कोई रोल नहीं है इस सब में वो तो शीर्ष नेतृत्व के इशारो पर नाचता रहता है या दिए गए झांसो में उलझा रहता है या उसे दी गई लोली पॉप चुसता रहता है , देश का इस्लामीकरण निर्बाध गति से जारी है बीजेपी हो या कांग्रेस या और कोई दल उनके राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता या वे लोग 200 - 500 करोड़ कमा कर बैठे है ( हालातो के जिम्मेदार) वे सभी विशेष परिस्तिथियों में सपरिवार विदेशो में सेटल हो जायेंगे और आम हिन्दुओ - ईसाईयो को सीरिया जैसे हालातो को झेलने के लिए छोड़ जायेंगे , अकेले मोदी जी , परिकर जी, रविशंकर प्रशाद जी जैसे चंद नेताओ के करने से कुछ नहीं होने वाला जनतंत्र और वोटो की राजनीती ने सबकी सांसे फुला रखी है जैसे ही वे कदम जिनसे आतंकवाद या इस्लाम दबाव में आता है सारी सेक्युलर जमात उनके बचाव में खड़ी हो जाती है ताज़ा उदहारण पेलेट गन के कश्मीर में उपयोग का है उस पर रोक की मांग सेकुलरो की तरफ से आ गई है और सरकार ने दबाव में विचार के लिए कमेटी गठित कर दी है जो 2 माह में जवाब देगी . वैसे भी मै जो कह रहा हूँ देश के 90% इलाको में अपने आस पास लगातार बढ़ रही दादागिरी से महसूस कर सकते है आसानी से लोग जुलुस आरती पूजाए रुकवा देते है और पुलिस भी भीड़ की एकता और उग्रता के आगे नत मस्तक हो जाती है . ये ही सब चलता रहा तो अगले 30 सालो में वो सब हो ही जायेगा जिसकी कल्पना कभी कश्मीरी पंडितो ने भी नहीं की थी और हुवा ही , सीरिया वालो ने भी नहीं की थी हुवा ही , शतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर गडा देने से तूफ़ान टल नहीं जायेगा , कुछ को मै जगाता हूँ कुछ को आप जगाये , शायद कोई राह बन जाये .

No comments:

Post a Comment